स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को निःशुल्क ड्राइविंग लायसेंस वितरित किए। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर देने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करना भी जरूरी है। प्रदेश सरकार इस दिशा में काम कर रही है। डॉ. चौधरी ने महाविद्यालय में फर्नीचर के लिए एक लाख रूपए देने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री कमलनाथ का 18 नवंबर को जन्मदिन है। सीएम अपना जन्मदिन मनाने परिवार सहित हेलिकॉप्टर से हिमाचल प्रदेश के पतलीकूहल (मनाली) पहुंच गए हैं। यहां उनका तीन दिन रुकने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री का सोमवार सुबह कैदारनाथ जाने का कार्यक्रम भी है।
देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवंबर को देश भर के स्कूलों में 'बाल दिवस' के रूप में बनाया जाता है. नेहरू की नीतियों को लेकर अक्सर केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं की ओर से उन पर निशाना साधा जाता रहा है. लेकिन मध्य प्रदेश में उसी कांग्रेस की सरकार है जिससे नेहरू ताल्लुक रखते थे.
जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह ( vashishtha narayan singh ) का गुरुवार को बिहार के पटना में निधन हो गया। नासा में काम करने वाले और आइंस्टीन के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ अपनी मानसिक बीमारी के कारण मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से लापता हो गए थे। इसके बाद वे करीब चार सालों तक सड़कों पर रातें बिताते रहे।
जिले में मंगलवार को तड़के अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ने के लिए गई टॉस्क फोर्स टीम और रेत माफिया के बीच फायरिंग हुई। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरेथा में चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर करीब 50 ट्रैक्टर ट्रालियां अम्बाह और मुरैना में परिवहन करने के लिए खड़ी हुई हैं।
अयोध्या के फैसले के पूर्व और त्योहार को देखते हुए बुधवार को डीजीपी वीके सिंह ने पुलिस मुख्यालय में एक अहम बैठक ली। सभी रेंज के आईजी और क्षेत्रीय एसपी को सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजग व पुलिस बल मुस्तैद रखने के निर्देश दिए।
मैग्नीफिसेंट एमपी (Magnificent MP Summit) में Reliance Industries Limited के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani ) ने अपनी बात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कही. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मध्य में नहीं बल्कि मेरे मन में है. यहां के फोर्ट, फॉरेस्टर और वाइल्ड लाइफ ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कंपनी और निवेश बढ़ाएगी. Reliance Jio का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब हिंदी में भी इसकी सेवा शुरू की जाएगी.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. पूर्व में अपनी ही पार्टी (Congress) को आत्मावलोकन की नसीहत दे चुके सिंधिया का कहना है कि मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अभी तक किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं किया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि 'किसानों का जो कर्जा माफ हुआ है, वह पूर्ण रूप से नहीं हुआ है. केवल 50 हजार का कर्ज माफ हुआ है, जबकि सरकार ने 2 लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था. इसलिए किसानों का पूरा दो लाख का कर्ज माफ होना चाहिए.'
मध्य प्रदेश के रायसेन में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. रेस्क्यू के दौरान एक और शख्स का शव मिला है. गुरुवार को इंदौर से छतरपुर जा रही बस बेकाबू होकर रीछन नदी में गिर गई थी, जिसमें 6 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि 18 अन्य इस हादसे में घायल हुए थे. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नदी से एक और शव बरामद किया है, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मध्य प्रदेश में बाढ़ (Flood) से कई जिले प्रभावित हैं. बाढ़ के हालातों पर प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कमलनाथ सरकार (Kamal Nath Government) के मंत्री बाला बच्चन ने इस दौरान जानकारी दी कि अभी तक बाढ़ से 10 हजार करोड़ का नुकसान राज्य को हो चुका है. उन्होंने केंद्र सरकार से मध्यप्रदेश के लिए राहत पैकेज (Relief Fund) की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र को तत्काल 2 हजार करोड़ की मदद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए जारी करने चाहिए.